बिग बॉस-8 के टीजर में पायलट लुक में दिखे सलमान

एजेंसियां, मुंबईरियलिटी शो बिग बॉस के आगामी सीजन को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है. पिछले दिनों शो का टीजर जारी हो गया. टीजर को चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीजर रिलीज किया गया. 30 सेकेंड्स के टीजर में सलमान खान एक पायलट की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इस ड्रेस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 4:00 PM

एजेंसियां, मुंबईरियलिटी शो बिग बॉस के आगामी सीजन को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है. पिछले दिनों शो का टीजर जारी हो गया. टीजर को चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीजर रिलीज किया गया. 30 सेकेंड्स के टीजर में सलमान खान एक पायलट की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इस ड्रेस में सलमान बेहद हैंडसम लग रहे हैं. टीजर को देखकर कयास लगाये जा रहे हैं कि शो में सलमान इस बार भी जबरदस्त धमाका करने वाले हैं. हालांकि अभी शो की थीम और प्रतिभागियों को लेकर खुलासा नहीं गया है.उल्लेखनीय है कि पिछले सीजन में सलमान शैतान और देवदूत के रूप में नजर आये थे. इस सीजन में बिग बॉस की थीम स्वर्ग और नरक पर आधारित थी. सातवें सीजन में सलमान ने प्रतिभागियों के व्यवहार से खफा होकर कहा था कि अब वह शायद यह शो होस्ट नहीं करें. इसके बाद होस्ट के तौर पर शाहरुख, रणबीर के नाम सामने आये थे. हालांकि बाद में चैनल ने सलमान खान के शो होस्ट करने की पुष्टि की थी.

Next Article

Exit mobile version