हटिया . विधायक नवीन जायसवाल ने शनिवार को हटिया क्षेत्र में 16 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. विधायक कोष से हेसाग, अपर हटिया, चांदनी चौक, गिरिजा टोली, लोअर हटिया, कचनार टोली, लटमा, प्रेमनगर, हरिजन मुहल्ला व मुसलिम मुहल्ला में पीसीसी पथ, चापानल व कुओं का निर्माण किया जायेगा. शिलान्यास के मौके पर संदीप कुमार, गणेश साहू, मुन्ना, मनोज, मिथुन, भानू, समुद्र मिर्धा , लालू यादव, अजय वर्मा, मो जिमल , शहीद खान व ओमप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे.
विधायक ने किया विकास कार्यों को शिलान्यास
हटिया . विधायक नवीन जायसवाल ने शनिवार को हटिया क्षेत्र में 16 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. विधायक कोष से हेसाग, अपर हटिया, चांदनी चौक, गिरिजा टोली, लोअर हटिया, कचनार टोली, लटमा, प्रेमनगर, हरिजन मुहल्ला व मुसलिम मुहल्ला में पीसीसी पथ, चापानल व कुओं का निर्माण किया जायेगा. शिलान्यास के मौके पर संदीप कुमार, गणेश […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है