अनुशासित समाज ही करेगा देश का निर्माण : कार्डिनल

फोटो अमित दास संवाददाता रांची स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने संत मरिया महागिरिजाघर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि एक सुगठित और अनुशासित समाज ही देश का निर्माण कर सकता है. सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के डायसिसन ऑफिस में झंडोत्तोलन किया. संत पॉल कैथेड्रल में छोटानागपुर डायसिसन एजुकेशन सोसाइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 6:00 PM

फोटो अमित दास संवाददाता रांची स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने संत मरिया महागिरिजाघर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि एक सुगठित और अनुशासित समाज ही देश का निर्माण कर सकता है. सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के डायसिसन ऑफिस में झंडोत्तोलन किया. संत पॉल कैथेड्रल में छोटानागपुर डायसिसन एजुकेशन सोसाइटी के सचिव जयंत अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया. चर्च से जुड़े विभिन्न शिक्षण संस्थानों का संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन संत पॉल मैदान में किया गया था.जीइएल चर्च की केंद्रीय परिषद कार्यालय में महासचिव एलियाजर टोपनो ने ध्वजारोहण किया. जीइएल चर्च के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का संयुक्त गोस्सनर मैदान में हुआ. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च सचिवालय में बिशप दुलार लकड़ा ने झंडोत्तोलन किया. इससे पूर्व उन्होंने क्राइस्ट चर्च में धन्यवादी आराधना की अगुवाई भी की.

Next Article

Exit mobile version