स्कूल प्रबंधन समिति का पुनर्गठन
रांची. थड़पखना स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, बांग्ला की प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया है. वार्ड पार्षद आशा देवी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में जवाहर लाल वर्मा को अध्यक्ष और सवसी परवीन को उपाध्यक्ष चुना गया. समिति के नये सदस्यों का भी चयन हुआ. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में विद्यालय प्रमुख तनुजा […]
रांची. थड़पखना स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, बांग्ला की प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया है. वार्ड पार्षद आशा देवी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में जवाहर लाल वर्मा को अध्यक्ष और सवसी परवीन को उपाध्यक्ष चुना गया. समिति के नये सदस्यों का भी चयन हुआ. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में विद्यालय प्रमुख तनुजा पांडे, मनोज रंजन, रेणु कुमारी, पर्यवेक्षक रोहित कुमार, ओम प्रकाश सिन्हा, कमल किशोर प्रसाद, अनिता खलखो, कोकिला चावड़ा, नाजरा खातून, विजय सिंह व अन्य मौजूद थे.