profilePicture

ओरमांझी : स्वतंत्रता दिवस 122

ओरमांझी . आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी व आरटीसी महाविद्याालय दड़दाग में सांसद रामटहल चौधरी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख चंपा देवी, मनन विद्या स्कूल में मनरखन महतो, लोयला कॉन्वेंट स्कूल में डायरेक्टर एस प्रकाश, सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में डॉ हरिहर प्रसाद पांडेय, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में संतोष महतो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओरमांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 8:00 PM

ओरमांझी . आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी व आरटीसी महाविद्याालय दड़दाग में सांसद रामटहल चौधरी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख चंपा देवी, मनन विद्या स्कूल में मनरखन महतो, लोयला कॉन्वेंट स्कूल में डायरेक्टर एस प्रकाश, सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में डॉ हरिहर प्रसाद पांडेय, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में संतोष महतो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओरमांझी में पूर्व विधायक दूति पाहन, पीएचसी में उप प्रमुख मुंतजीर अहमद रजा, थाना परिसर में योगेंद्र शुक्ला, अपोलो अस्पताल में मंजूर अहमद अंसारी, शास्त्री चौक में प्रो प्रेमनाथ मुंडा, प्रेमचंद इंटर कॉलेज में प्रेमचंद महतो, आरटीसी पब्लिक स्कूल फुरहुराटोली में मनेश महतो, प्रोजेक्ट बालिका उवि में शकुंतला तिडू, संत मदर टेरेसा उवि में रामेश्वर ठाकुर, भगवान बिरसा जैविक उद्यान में निदेशक एके पात्रा ने झंडोत्तोलन किया.

Next Article

Exit mobile version