फोटो-झंडोत्तोलन करतीं उषा किरण कंडुलनापिस्कानगड़ी . नगड़ी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख दशा मुंडा, सीआरपीएफ समूह केंद्र सेंबो में डीआइजी उषा किरण कंडुलना, नगड़ी थाना मंे प्रभारी राजेश कुमार, केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक आलोक कुमार सहाय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जलछाजन मंे राजीव कुमार, बैंक ऑफ इंडिया मंे प्रबंधक वरूण कुमार, एसबीआई में प्रबंधक आशीष कुमार, झारखंड ग्रामीण बैंक में प्रबंधक, सरकारी अस्पताल में डॉ निर्मल कुमार, उच्च विद्यालय में नित्यानंद सेन, मध्य विद्यालय में रिजवाना हुसैन, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल मंे सुरेश साहू, जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल में थाना प्रभारी राजेश कुमार, लोहिया पब्लिक स्कूल में प्रेम सागर महतो, बीके पब्लिक स्कूल में दीप नारायण महतो, डब्ल्यू जॉन पब्लिक स्कूल में आशीष कुमार, इंडियन पब्लिक स्कूल मंे तपेश्वर केसरी, उत्क्रमित विद्यालय डोकाटोली में प्रदीप कुमार महतो, साहेर चौक में विंध्याचल महतो, जामिया रहमिया उर्दू हाई स्कूल में लाल प्रेम प्रकाशनाथ शाहदेव, विलिवर्स चर्च में रेव्ह फादर आइसेक पटेल, बसिला उर्दू मवि में अजय नाथ शाहदेव व सरना आदिवासी महादेव उरांव विकास विद्यालय केसारो में केदार महतो ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
पिस्का : स्वतंत्रता दिवस
फोटो-झंडोत्तोलन करतीं उषा किरण कंडुलनापिस्कानगड़ी . नगड़ी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख दशा मुंडा, सीआरपीएफ समूह केंद्र सेंबो में डीआइजी उषा किरण कंडुलना, नगड़ी थाना मंे प्रभारी राजेश कुमार, केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक आलोक कुमार सहाय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जलछाजन मंे राजीव कुमार, बैंक ऑफ इंडिया मंे प्रबंधक वरूण कुमार, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है