तोरपा में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन (सिटी के लिए)

मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन, बंदूक बनाने के सामान बरामदफोटो :- 16 तोरपा 1- बरामद सामान के साथ एसपी, कामांडेंट व अन्य.तोरपा. खंूटी व गुमला जिले की पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चला कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया है़ छापामारी के क्रम में जिलिंगबुरू व टीटही पाहनटोली के बीच जंगल से भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 8:00 PM

मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन, बंदूक बनाने के सामान बरामदफोटो :- 16 तोरपा 1- बरामद सामान के साथ एसपी, कामांडेंट व अन्य.तोरपा. खंूटी व गुमला जिले की पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चला कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया है़ छापामारी के क्रम में जिलिंगबुरू व टीटही पाहनटोली के बीच जंगल से भारी मात्रा में रायफल व देशी कट्टा बनाने का सामान बरामद किया गया़ है खंूटी एसपी अनिस गुप्ता ने तोरपा थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह मिनी गन फैक्ट्री पीएलएफआइ के उग्रवादियों संचालित कर रहे थे़ उन्होंने बताया कि उग्रवादियों के होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तोरपा के एसडीपीओ अनुदीप सिंह तथा रनिया व कमडारा थाना की पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गयी. टीम में सीआरपीएफ के अधिकाऱी व जवान भी शामिल थे़ उन्होंने बताया कि उक्त स्थल से लेथ व वेल्डिंग मशीन, रायफल व देशी कट्टा बनाने के बैरल, ड्रील मशीन व अन्य सामान बरामद किये गये़ एसपी ने बताया कि मौके पर उपस्थित उग्रवादी भागने में सफल रहे़ हालांकि उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रह है. एसपी श्री गुप्ता ने घोषणा की कि अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा़ इस अवसर पर सीआरपीएफ कमांडेंट रवींद्र भगत, एएसपी अभियान पीआर मिश्रा सहित तोरपा रनिया व कमडारा थाना के प्रभारी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version