ओके …गारू में शान से लहराया तिरंगा

कैप्शन : तिरंगे को सलामी देते प्रमुख, उपप्रमुख व बीडीओ. गारू. प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख मंगल उरांव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी दी. इस दौरान जिला बल के सशस्त्र जवान, बीडीओ अरविंद कुमार लाल, थाना प्रभारी रमेश सिंह, सीआरपीएफ के उप समादेष्टा श्री मीणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 8:00 PM

कैप्शन : तिरंगे को सलामी देते प्रमुख, उपप्रमुख व बीडीओ. गारू. प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख मंगल उरांव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी दी. इस दौरान जिला बल के सशस्त्र जवान, बीडीओ अरविंद कुमार लाल, थाना प्रभारी रमेश सिंह, सीआरपीएफ के उप समादेष्टा श्री मीणा समेत कई लोग व स्कूली बच्चे उपस्थित थे. मुख्य समारोह मध्य विद्यालय के स्टेडियम में हुआ. जहां उप प्रमुख रेखा देवी के झंडोत्तोलन किया. परेड व मार्च पास्ट में दो हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया. गारू थाना में रमेश सिंह, आइसीडीएस में सिलबिबिया लकड़ा. सीआरपीएफ कैंप में श्री मीणा, रेफरल अस्पताल में डॉ लाल मांझी, कन्या मवि में लक्ष्मण रविदास, वन क्षेत्र पूर्वी में आरपी शुक्ला, वन क्षेत्र पश्चिम में अशोक कुमार सिंह, एसबीआइ में शाखा प्रबंधक, दुर्गा मंडप में रेखा देवी, पंचायत सचिवालय में प्रभा देवी, आवासीय उवि में प्रधानाध्यापक, बीआरसी में गौतम कुमार सिंह, लैंपस में शिवशंकर सिंह, स्तरोन्नत उवि में सिद्धेश्वर सिंह, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डन प्रभा तारा बाखला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इधर बारेसाढ़ वन क्षेत्र में भोला प्रसाद सिंह, मवि में इंदल राम, पंचायत सचिवालय में गीता देवी, मायापुर पंचायत सचिवालय में रघुवर सिंह, कोटाम मवि में प्रदीप सिंह, पंचायत सचिवालय में ज्ञानमणि देवी ने तिरंगा फहराया. प्रखंड के सरयू, रूद, कारवाई, मायापुर आदि जगहों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही.

Next Article

Exit mobile version