profilePicture

1….विकास के लिए एकजुटता जरूरी : एसडीओ

नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थाओं, कार्यालयों पर शान से तिरंगा झंडा लहराया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने झंडोत्तोलन किया. मुख्य समारोह को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 8:00 PM

नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थाओं, कार्यालयों पर शान से तिरंगा झंडा लहराया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने झंडोत्तोलन किया. मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अमर शहीदों को हम शत-शत नमन करते हैं. इस लोकतांत्रिक देश में आजादी के बाग से ही लोकप्रिय सरकार बनती रही है. जिनके द्वारा लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं. हमारा देश लगातार सभी क्षेत्रों में विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सभी के सहयोग की अपेक्षा है. अनुमंडल पदाधिकारी के संबोधन के बाद अनुमंडलीय मैदान में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्राओं ने वंदे मातरम, विभिन्न विद्यालय द्वारा मार्च पास्ट व मैदानी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. भुवनेश्वर प्रसाद, आजाद की पत्नी कमला कुंवर व स्व. नकछेदी राम की पत्नी फूलझरी देवी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मुख्य समारोह में विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, थाना प्रभारी मनोज राय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान, डीसी एल आर मोहित, मुक्ति मंजर, कार्यपालक दंडाधिकारी दीवाकर द्विवेदी, प्रमुख लता देवी, लक्ष्मण राम, खुशदिल सिंह, अमरनाथ पांडेय, शमीम खान, कामेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद अग्रेहरी, रमेश चंद्रवंशी, पृथ्वी तिवारी सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग, सरकारी कर्मचारी, पदाधिकारी व ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version