मनसा पूजा को लेकर निकली कलश यात्रा
फोटो : 4 कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु इटखोरी. प्रखंड में शनिवार से मनसा पूजा प्रारंभ हुआ. इस मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी. काफी संख्या में महिला व कन्या शामिल हुईं. कलश यात्रा पूजा स्थल से चल कर इटखोरी बाजार होते हुए मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित उत्तर वाहिनी मोहाने नदी पहुंची. यहां श्रद्धालुओं […]
फोटो : 4 कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु इटखोरी. प्रखंड में शनिवार से मनसा पूजा प्रारंभ हुआ. इस मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी. काफी संख्या में महिला व कन्या शामिल हुईं. कलश यात्रा पूजा स्थल से चल कर इटखोरी बाजार होते हुए मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित उत्तर वाहिनी मोहाने नदी पहुंची. यहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और उसे पूजा स्थल पर स्थापित किया. मनसा पूजा को लेकर शिवाला चौक में उत्साह का माहौल है. इस बार भी विद्युत चालित प्रतिमा स्थापित की गयी है. आजाद युवा संघ के सदस्यों ने आकर्षक सजावट किया है. प्रखंड के चट्टी, एरकी आदि गांवों में भी प्रतिमा स्थापित किया गया है.