सीसीएल में सीएमडी ने किया झंडोत्तोलन

रांची : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने शुक्रवार को गांधीनगर मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कंपनी के मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी ने कहा कि सीसीएल अपने कमांड एरिया के लोगों को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. पिछले साल यहां के 11 विद्यार्थियों का चयन इंजीनियरिंग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 8:00 PM

रांची : सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने शुक्रवार को गांधीनगर मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कंपनी के मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी ने कहा कि सीसीएल अपने कमांड एरिया के लोगों को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. पिछले साल यहां के 11 विद्यार्थियों का चयन इंजीनियरिंग में हुआ है. भुरकुंडा में आइटीआइ खोलने की पहल हो रही है. 50 किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गांधीनगर अस्पताल में दिल्ली और हैदराबाद से आये डॉक्टरों से जांच करा सकते हैं. कंपनी के जन आरोग्य केंद्र में अब तक 1381 गरीब मरीजों का इलाज किया जा चुका है. इस मौके पर अच्छा काम करनेवाले कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर डीएवी गांधीनगर स्कूल व ज्ञानोदय स्कूल के बच्चों ने गीत-संगीत पेश किया. कंपनी के निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र, निदेशक तकनीकी टीके नाग, सीवीओ विस्मिता तेज भी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version