मुसलिम अल्पसंख्यकों की शिक्षा, रोजगार, विकास व सुरक्षा पर कंवेंशन 24 को

तिस्ता शीतलवाड़ करेंगी उदघाटनसंवाददाता रांची मुसलिम अल्पसंख्यकों की शिक्षा, रोजगार, विकास व सुरक्षा के मुद्दे पर 24 अगस्त को एक्सआइएसएस सभागार में अवामी कंवेंशन का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ रमेश शरण व सचिव नदीम खान ने दी. उदघाटन सामाजिक कार्यकर्ता तिस्ता शीतलवाड़ करेंगी. इसमें सीपीआइ (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 8:00 PM

तिस्ता शीतलवाड़ करेंगी उदघाटनसंवाददाता रांची मुसलिम अल्पसंख्यकों की शिक्षा, रोजगार, विकास व सुरक्षा के मुद्दे पर 24 अगस्त को एक्सआइएसएस सभागार में अवामी कंवेंशन का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ रमेश शरण व सचिव नदीम खान ने दी. उदघाटन सामाजिक कार्यकर्ता तिस्ता शीतलवाड़ करेंगी. इसमें सीपीआइ (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, रिहाई मंच के प्रवक्ता शाहनवाज आलम सहित कई बुद्धिजीवी व मानवाधिकार कार्यकर्ता भी विचार रखेंगे. इस कंवेंशन में पूरे राज्य से 300 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इस मौके पर एक स्मारिका भी जारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version