कंपनी पर लगाया नियम तोड़ने का आरोप

कुडू (लोहरदगा). स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने हिंडालको तमाम नियम-कानूनों को ताक पर रख कर दूसरे संस्थाओं को सबलीज दे रहा है. विधायक ने कहा कि मामले से राज्यपाल को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे. पिछले विधानसभा के बजट सत्र में लोहरदगा शहर से डंपिग यार्ड हटाने का मामला विधानसभा में उठाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 10:00 PM

कुडू (लोहरदगा). स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने हिंडालको तमाम नियम-कानूनों को ताक पर रख कर दूसरे संस्थाओं को सबलीज दे रहा है. विधायक ने कहा कि मामले से राज्यपाल को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे. पिछले विधानसभा के बजट सत्र में लोहरदगा शहर से डंपिग यार्ड हटाने का मामला विधानसभा में उठाया गया था. तब संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने एक माह में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. विधानसभा अध्यक्ष कोर्ट में विशेषाधिकार हनन की याचिका दायर करेंगे. जिले में खनन क्षेत्र में वन अधिकार कानून का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. डंपिंग यार्ड के स्थानांतरण, सामूहिक निगमित दायित्व की राशि जारी करने, वनाधिकार कानून 2006 को कड़ाई से लागू करने को लेकर निर्णायक जनआंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version