सीरियल ‘जिंदगी डॉट कॉम’ का प्रसारण आज से

रांची : नेशनल इ-गवर्नेंस प्लान (एनइजीपी)पर बना सीरियल ‘जिंदगी डॉट कॉम’ का प्रसारण 17 अगस्त से हो रहा है. दूरदर्शन पर दिन के 10 बजे से इस सीरियल का प्रसारण होगा. यह एक शिक्षाप्रद फ्रिक्शनल इंंटरटेनमेंट टेलीविजन धारावाहिक है. एनइजीपी व इसके विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी इस धारावाहिक से मिलेगी. नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 10:00 PM

रांची : नेशनल इ-गवर्नेंस प्लान (एनइजीपी)पर बना सीरियल ‘जिंदगी डॉट कॉम’ का प्रसारण 17 अगस्त से हो रहा है. दूरदर्शन पर दिन के 10 बजे से इस सीरियल का प्रसारण होगा. यह एक शिक्षाप्रद फ्रिक्शनल इंंटरटेनमेंट टेलीविजन धारावाहिक है. एनइजीपी व इसके विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी इस धारावाहिक से मिलेगी. नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा कुल 39 धारावाहिक का निर्माण किया गया है. धारावाहिक में देश के विभिन्न हिस्सों से लिये गये केस स्टडीज को दिखाया जायेगा. दर्शकों की रुचि के अनुसार इसे कहानी के रूप में ढाला गया है. जिंदगी डॉट कॉम देश के दूरस्थ गांवों में इ-गवर्नेंस की यात्रा और परिवर्तनों को दिखाता है. सोमवार को रात 8.30 बजे डीडी भारती पर इसका दोबारा प्रसारण होगा.

Next Article

Exit mobile version