महाराष्ट्र एसीबी की पहल (फ्लैग)
भ्रष्टाचार के आरोपियों की तसवीरें फेसबुक परमुंबई. भ्रष्टाचार पर काबू और आरोपियों को शर्मसार करने के लिए महाराष्ट्र भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) की योजना फेसपुक पर एक पेज शुरू करने की है, जहां रिश्वत लेते हुए पकड़े गये लोगों की तसवीरें अपलोड की जायेंगी. पुलिस महानिदेशक (एसीबी) प्रवीण दीक्षित ने बताया कि फेसबुक पेज शुरू […]
भ्रष्टाचार के आरोपियों की तसवीरें फेसबुक परमुंबई. भ्रष्टाचार पर काबू और आरोपियों को शर्मसार करने के लिए महाराष्ट्र भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) की योजना फेसपुक पर एक पेज शुरू करने की है, जहां रिश्वत लेते हुए पकड़े गये लोगों की तसवीरें अपलोड की जायेंगी. पुलिस महानिदेशक (एसीबी) प्रवीण दीक्षित ने बताया कि फेसबुक पेज शुरू हुआ, तो उस पर आरोपियों की तसवीरें होंगी. आरोपी द्वारा ली गयी राशि का ब्योरा समेत अन्य जानकारियां होंगी. दो महीने के दौरान पकड़े गये लोगों की तसवीरें एसीबी अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर रही है.