तीन घंटे बाद मौका-ए- वारदात पर पहुंची पुलिस ने कहा
17 गढ़वा6–मृतका के पति से पूछताछ करते डंडई थाना प्रभारी संदर्भ : डंडई में विवाहिता व दो बच्चों की मौत हेडलाइन…प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है डंडई(गढ़वा). डंडई थाना के सोनेहारा गांव में दो बच्चों के साथ महिला के जल कर मरने की संदेहास्पद घटना की जानकारी ग्रामीणों को होते ही उन्होंने रात में ही […]
17 गढ़वा6–मृतका के पति से पूछताछ करते डंडई थाना प्रभारी संदर्भ : डंडई में विवाहिता व दो बच्चों की मौत हेडलाइन…प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है डंडई(गढ़वा). डंडई थाना के सोनेहारा गांव में दो बच्चों के साथ महिला के जल कर मरने की संदेहास्पद घटना की जानकारी ग्रामीणों को होते ही उन्होंने रात में ही डंडई थाना को तुरंत इसकी सूचना दी. लेकिन पुलिस के आने में करीब तीन घंटे लग गये. पुलिस के विलंब से पहुंचने क ो लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए इसकी आलोचना की. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने इस कहानी को पूरी तरह खारिज कर दिया कि वहीदा एवं उसके बच्चों की मौत गैस के सिलिंडर लीक होने से हुई है. वहीदा के सुसरालवाले यही कहानी लोगों को सुना रहे थे. लेकिन ग्रामीणों ने सवाल किया कि जब गैस लीक हुआ, तो उसकी बदबू क्यों नहीं आ रही है. साथ ही सिलिंडर से गैस खत्म क्यों नहीं हुई. उन्होंने साफ तौर पर इसे हत्या का मामला बताते हुई आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. पुलिस ने भी स्वीकार किया कि यह पूरी तरह हत्या का ही मामला है. एसडीपीओ श्रीराम समद के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद स्थिति और साफ हो जायेगी. लेकिन प्रथम दृष्टया पूरी तरह हत्या का मामला है. मां सहित तीनों को जला कर मार डाला गया है. कुछ लोगों ने यह भी आशंका जतायी कि पहले तीनों की हत्या की गयी. इसके बाद उन्हें जला कर दुर्घटना का रूप दिखाने का प्रयास किया गया.