उदघाटन मैच में गौरा की टीम जीती

विश्रामपुर (पलामू). अंबिकेश्वर बक्सराय स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को जनता उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुरू हुआ. उदघाटन विश्रामपुर राज परिवार के उत्तराधिकारी रंजीत सिंह राय उर्फ मुन्ना सरकार ने किया. कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए. उदघाटन मैच गौरा व ओबरा के बीच खेला गया़ निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 6:00 PM

विश्रामपुर (पलामू). अंबिकेश्वर बक्सराय स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को जनता उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुरू हुआ. उदघाटन विश्रामपुर राज परिवार के उत्तराधिकारी रंजीत सिंह राय उर्फ मुन्ना सरकार ने किया. कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए. उदघाटन मैच गौरा व ओबरा के बीच खेला गया़ निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबर थी़ अतिरिक्त 15 मिनट के खेल में भी परिणाम नहीं निकल पाया. बाद में पेनाल्टी शूट में गौरा की टीम ने ओबरा को 3-2 से पराजित किया. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष शमशेर आलम व संचालन प्रो विजय प्रसाद शुक्ला ने किया. इस अवसर पर नपं अध्यक्ष देवनारायण सिंह, उपाध्यक्ष अजय बक्सराय, झाविमो नगर अध्यक्ष नईमुदीन अंसारी, रागिनी राय, राहुल सिंह, अरविंद सिंह, सनद चटर्जी, पुष्पिंदर कौर, श्रीकांत सिंह, नरेंद्र सिंह, जयशंकर तिवारी, रवींद्रनाथ उपाध्याय, अच्चितानंद पांडेय, सच्चितानंद पांडेय, दुखनंदन चंद्रवंशी, शंभु चंद्रवंशी, सुशील सिंह, सुनील चौधरी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, मो सफी आलम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version