19 प्रतिशत स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय नहीं
नयी दिल्ली. देश में करीब 19 प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था नहीं है. लड़कियों के बीच में पढ़ाई छोड़ने की एक बड़ी वजह इसे बताया जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2012-13 में देश के 69 प्रतिशत स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय […]
नयी दिल्ली. देश में करीब 19 प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था नहीं है. लड़कियों के बीच में पढ़ाई छोड़ने की एक बड़ी वजह इसे बताया जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2012-13 में देश के 69 प्रतिशत स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था थी, जबकि 2009-10 में यह 59 प्रतिशत थी. 2013-14 में करीब 80.57 प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था है. स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से सांसदों और कॉरपोरेट क्षेत्र से अगले साल तक देश भर के स्कूलों में शौचालय, विशेषकर लड़कियों के लिए अलग शौचालयों के निर्माण में मदद करने की अपील की है. फिलहाल देश के करीब 19 प्रतिशत स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय नहीं है. हालांकि, 95 प्रतिशत स्कूलों में पेयजल सुविधा उपलब्ध है.