बिग बी ने ‘केबीसी’ के सेट पर किया बच्ची का नामकरण
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर एक बच्ची का नामकरण किया. उस बच्ची से मिलकर बिग बी काफी भावुक हो गये और उसे अपनी नातिन का नाम दे डाला. दरअसल ‘केबीसी’ में मध्य प्रदेश के अजयगढ़ की खुशबू सिंह हॉट सीट पर आयी. खुशबू दो साल पहले ‘केबीसी’ […]
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर एक बच्ची का नामकरण किया. उस बच्ची से मिलकर बिग बी काफी भावुक हो गये और उसे अपनी नातिन का नाम दे डाला. दरअसल ‘केबीसी’ में मध्य प्रदेश के अजयगढ़ की खुशबू सिंह हॉट सीट पर आयी. खुशबू दो साल पहले ‘केबीसी’ के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में पहुंची थी, लेकिन वह हॉट सीट पर काबिज नहीं हो पायी. इसका दोष उनकी नवजात बच्ची के सिर पर मढ़ दिया गया. खुश्बू इस बात से बेहद आहत हुई और समाज को गलत साबित करने के लिए उन्होंने जी-जान से कोशिश की. किस्मत ने उनका साथ दिया और वह ‘केबीसी’ की हॉट सीट पर पहुंच गयी.उन्होंने अपनी पूरी कहानी अमिताभ को सुनायी और उन्हें बच्ची का नाम रखने के लिए कहा. उनकी कहानी सुनकर अमिताभ काफी भावुक हो गये. उन्होंने बच्ची का नाम अपनी नातिन नव्या नवेली के नाम पर ‘नवेली’ रख दिया. इतना ही नहीं, बिग बी ने उस छोटी सी बच्ची को सोने के कड़े भी दिये. ‘केबीसी’ सोमवार से टीवी पर प्रसारित होने वाला है.