बरगड़ी केसकानी व आरबी हाइस्कूल हेसमी ने जीता खिताब….ओके

-मांडर फुटबॉल मेला 2014 संपन्नमांडऱ प्रखंड के सोसई आश्रम में किसान विकास क्लब सोसई द्वारा आयोजित छह दिवसीय फुटबॉल मेला 2014 का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. पुरुष वर्ग में बरगड़ी केसकानी की टीम ने महुआटोली रांची को एक गोल तथा महिला वर्ग में आरबी हाइस्कूल हेसमी ने कस्तूरबा गांधी मांडर को चार गोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 8:00 PM

-मांडर फुटबॉल मेला 2014 संपन्नमांडऱ प्रखंड के सोसई आश्रम में किसान विकास क्लब सोसई द्वारा आयोजित छह दिवसीय फुटबॉल मेला 2014 का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. पुरुष वर्ग में बरगड़ी केसकानी की टीम ने महुआटोली रांची को एक गोल तथा महिला वर्ग में आरबी हाइस्कूल हेसमी ने कस्तूरबा गांधी मांडर को चार गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया. विधायक बंधु तिर्की ने विजेता व उप विजेता टीम को खस्सी, शील्ड व नकद राशि देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व सोसई मैदान में सद्भावना मैच खेला गया, जिसमें मांडर बीडीओ गोपी उरांव की प्रखंड एकादश मुखिया समन्वय समिति की टीम से 2-1 से हार गयी. मौके पर सीओ मुमताज अंसारी, थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रेमचंद एक्का, नवल उरांव, कोमल खलखो, अभय बलमुचु, विजय सिंह, जुनस लकड़ा, वरदान टोप्पो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version