कांके. हेमाइल इलेवन पतराटोली की टीम ने शहीद शेख भिखारी क्लब, कांके द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में हेमाइल इलेवन पतराटोली की टीम ने रिंकू इलेवन कांके 3-2 से पराजित किया. प्रतियोगिता में छह टीमें शामिल हुई थी. विजेता व उपविजेता टीम को मुश्ताक आलम, मौलान इम्तियाज, अजीत लाल शाहदेव व मो हाशिम ने पुरस्कृत किया.
हेमाइल इलेवन पतराटोली विजयी...ओके
कांके. हेमाइल इलेवन पतराटोली की टीम ने शहीद शेख भिखारी क्लब, कांके द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में हेमाइल इलेवन पतराटोली की टीम ने रिंकू इलेवन कांके 3-2 से पराजित किया. प्रतियोगिता में छह टीमें शामिल हुई थी. विजेता व उपविजेता टीम को मुश्ताक आलम, मौलान इम्तियाज, अजीत लाल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है