इटखोरी चौक पर दो सौ केवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया

फोटो : 1 ट्रांसफारमर का उदघाटन करते कांग्रेस नेतामंत्री ने ट्रांसफारमर उपलब्ध करायाइटखोरी. ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर रविवार को इटखोरी चौक पर दो सौ केवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया. इसका उदघाटन इंटक सह कांग्रेस नेता पवन शर्मा ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मंत्री राजेंद्र सिंह के इस कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 8:00 PM

फोटो : 1 ट्रांसफारमर का उदघाटन करते कांग्रेस नेतामंत्री ने ट्रांसफारमर उपलब्ध करायाइटखोरी. ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर रविवार को इटखोरी चौक पर दो सौ केवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया. इसका उदघाटन इंटक सह कांग्रेस नेता पवन शर्मा ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मंत्री राजेंद्र सिंह के इस कार्य की सराहना की. ज्ञात हो कि इटखोरी बाजार का ट्रांसफारमर 12 अगस्त को जल गया था. उदघाटन के मौके पर बाजार के कई लोग उपस्थित थे. इटखोरी. प्रखंड में मनसा पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. शिवाला चौक पर आजाद युवा संघ द्वारा स्वचालित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रतिमा के माध्यम से मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जाती है. झांकी देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है. प्रखंड के चट्टी, एरकी आदि गांवों में भी मनसा पूजा की चहल-पहल है. ज्ञात हो कि शिवाला चौक में 35 साल से मनसा पूजा मनायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version