profilePicture

राजभवन घेराव को सफल बनाने का आह्वान….ओके कांके प्रखंड व यूथ कमेटी गठित…ओके

फोटो 1 बैठक में पार्टी में शामिल लोगो के साथ प्रदेश अध्यक्ष – गुटवाटोली में हुई समाजवादी पार्टी की बैठक-कई लोग पार्टी में हुए शामिल रातू. समाजवादी पार्टी जिला समिति की बैठक रविवार को गुटवाटोली में हुई. मौके पर राज्य में स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर आहूत राजभवन घेराव कार्यक्रम को सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 10:00 PM

फोटो 1 बैठक में पार्टी में शामिल लोगो के साथ प्रदेश अध्यक्ष – गुटवाटोली में हुई समाजवादी पार्टी की बैठक-कई लोग पार्टी में हुए शामिल रातू. समाजवादी पार्टी जिला समिति की बैठक रविवार को गुटवाटोली में हुई. मौके पर राज्य में स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर आहूत राजभवन घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया. साथ ही कांके प्रखंड व यूथ कमेटी का गठन किया गया. प्रखंड कमेटी में अध्यक्ष पंकज महतो, उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, महासचिव प्रवीण महतो, कोषाध्यक्ष लोकेश चंद्र रजवार व सचिव सनोज महतो को मनोनीत किया गया. वहीं यूथ कमेटी में अध्यक्ष चंकी यादव, उपाध्यक्ष खुर्शीद मंसुरी, महासचिव बिटु महतो, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंह व सचिव विपिन नारायण को बनाया गया. बैठक में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव, ललित सिंह, मोहम्मद साहिद, तसलीम अंसारी, रोशन सिंह, वरुण कुमार, अजय कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version