फोटो बुंडू 2 बुंडू. बुंडू समेत पूरे पंचपरगना में रविवार को मां मनसा देवी की पूजा धूमधाम से हुई. पूजा के लिए जलाशयों से पुजारियों द्वारा बारी उठाया गया. मां मनसा के भक्तों ने लोहे कीपतली तारों से अपने जीभ व गाल को बेधा. वहीं कुछ भक्त गले में सांप लपेट रखा था. सभी नाचते गाते मां मनसा मंदिर पहुंचे. मंदिर में बतखों की बलि दी गयी.
धूमधाम से हुई मनसा पूजा...ओके
फोटो बुंडू 2 बुंडू. बुंडू समेत पूरे पंचपरगना में रविवार को मां मनसा देवी की पूजा धूमधाम से हुई. पूजा के लिए जलाशयों से पुजारियों द्वारा बारी उठाया गया. मां मनसा के भक्तों ने लोहे कीपतली तारों से अपने जीभ व गाल को बेधा. वहीं कुछ भक्त गले में सांप लपेट रखा था. सभी नाचते […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है