विजयी प्रतिभागी सम्मानित…ओके
ओरमांझी. लिटिल विंग्स स्कूल बूटी में जन जागृति मंच द्वारा क्विज का आयोजन किया गया. क्विज में सफल होनेवाले नगेंद्र कुमार, प्रभात रंजन प्रमाणिक, संदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, छत्रधारी महतो व अमर प्रताप ठाकुर को सांसद रामटहल चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर रामेंद्र कुमार, रुद्रनारायण महतो, मोती लाल महतो, परमेश्वर प्रसाद,अर्जुन […]
ओरमांझी. लिटिल विंग्स स्कूल बूटी में जन जागृति मंच द्वारा क्विज का आयोजन किया गया. क्विज में सफल होनेवाले नगेंद्र कुमार, प्रभात रंजन प्रमाणिक, संदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, छत्रधारी महतो व अमर प्रताप ठाकुर को सांसद रामटहल चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर रामेंद्र कुमार, रुद्रनारायण महतो, मोती लाल महतो, परमेश्वर प्रसाद,अर्जुन महतो, बबलू महतो, असरफ अंसारी, रामेश्वर प्रसाद, बालकिशोर महतो, विनोद प्रजापति आदि उपस्थित थे.