12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दही हांडी प्रतियोगिता आज अलबर्ट एक्का चौक पर

तसवीर अमित दास की रांची: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार को अलबर्ट एक्का चौक पर होगी. इसकी शुरुआत शाम छह बजे से होगी. समिति द्वारा सर्जना चौक से लेकर शहीद चौक तक की दुकानों का आकर्षक विद्युत साज सज्जा किया गया है. अलबर्ट एक्का चौक के आसपास एक दर्जन […]

तसवीर अमित दास की रांची: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार को अलबर्ट एक्का चौक पर होगी. इसकी शुरुआत शाम छह बजे से होगी. समिति द्वारा सर्जना चौक से लेकर शहीद चौक तक की दुकानों का आकर्षक विद्युत साज सज्जा किया गया है. अलबर्ट एक्का चौक के आसपास एक दर्जन से अधिक होर्डिंग लगायी गयी है. रविवार को समिति द्वारा बनायी गयी कृष्ण की झांकी का उद्घाटन विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने किया. इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, संजय सेठ, मुकेश काबरा, संजय जायसवाल आदि उपस्थित थे. बाल गोविंदाओं को सम्मानित करेगी समिति : समिति के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि सोमवार को दही हांडी प्रतियोगिता के दौरान 10 साल की कम उम्र के बच्चे, जो बेहतर पोशाक में बाल गोविंदा बन कर आयेंगे, उन्हें समिति सम्मानित करेगी. श्री सेठ ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को लेकर आयें. बैठक में लिये गये निर्णय: :- शाम छह बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ अलबर्ट एक्का चौक पर होगा. :-कार्यक्रम से पहले विपुल नायक की टीम द्वारा 40 मिनट का कार्यक्रम पेश होगा. :- पुरुषों के लिए हांडी की ऊंचाई 30 फीट व महिलाओं के लिए 15 फीट रखी जायेगी. :- हांडी फोड़ने वाले पुरुषों की टीम को 71 हजार व महिलाओं की टीम को 21 हजार का पुरस्कार व शील्ड दिया जायेगा. :- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 1100 रुपये निर्धारित की गयी है. :- दर्शकों को प्रतियोगिता देखने में परेशानी न हो इसके लिए तीन स्थानों पर एलइडी टीवी लगाया गया है. : शराब पीकर आने वाले दही हांडी प्रतियोगियों को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा.: पार्किंग की व्यवस्था जिला स्कूल मैदान, रांची विवि गेट और सदर अस्पताल के सामने किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें