70 हजार रुपये में एक्सट्रीम बाइक

रांची में कस्टमर मीट का आयोजन रांची. हीरो मोटर कॉर्प ने 69990 रुपये (एक्स शो रूम प्राइस) में एक्सट्रीम बाइक उतारी है. इसमें इंजन मोबिलाइजर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. 150 सीसी के इस बाइक की ऑल इंडिया लॉंचिंग फरवरी माह में दिल्ली में हुई थी. 150 सीसी में यह अब तक का सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 10:00 PM

रांची में कस्टमर मीट का आयोजन रांची. हीरो मोटर कॉर्प ने 69990 रुपये (एक्स शो रूम प्राइस) में एक्सट्रीम बाइक उतारी है. इसमें इंजन मोबिलाइजर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. 150 सीसी के इस बाइक की ऑल इंडिया लॉंचिंग फरवरी माह में दिल्ली में हुई थी. 150 सीसी में यह अब तक का सबसे पॉपुलर सेगमेंट है. अब यह पूरे देश में मैगमा ऑरेंज, जॉज ब्लू, पैंथर ब्लैक, मरक्यूरिस सिल्वर, फेरी रेड कलर में उपलब्ध है. स्टाइल और सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतरीन है. इंजन मोबिलाइजर से चोरी और खो जाने से बचा जा सकता है. यह एक सुरक्षा उपकरण है. फोर स्ट्रोक की सिंगल सिलेंडरवाली गाड़ी है. इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए शॉकेट की सुविधा भी दी गयी है. इसमें सर्विस ड्यू इंडीकेटर, ट्यूबलेस टायर की सुविधा भी है.

Next Article

Exit mobile version