जीवन में परहित का भाव जरूरी : बिशप

फोटो सुनील संबोधित करती डॉ शिल्पा- कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान की तीन दिवसीय 20वीं आमसभा संवाददाता, रांची कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान (चाबीजन) की 20वीं आमसभा के दूसरे दिन ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि चर्च की स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के जीवन में आस्था, आशा और परहित की बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 10:00 PM

फोटो सुनील संबोधित करती डॉ शिल्पा- कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान की तीन दिवसीय 20वीं आमसभा संवाददाता, रांची कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान (चाबीजन) की 20वीं आमसभा के दूसरे दिन ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि चर्च की स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के जीवन में आस्था, आशा और परहित की बातें होनी चाहिए. डॉ रोजलीन कोशी ने मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति को संभालने से जुड़ी जानकारियां दीं. बेतिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पुर्णिया, बक्सर, दुमका, रांची, जमशेदपुर, डालटेनगंज, सिमडेगा, हजारीबाग, गुमला, खूंटी व दुमका के डायसिसन हेल्थ यूनिट समन्वयकों ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किये. डॉ शिल्पा भट्ठी ने विटामिन एंजल के बारे में बताया. सिस्टर रोजिटा ने चाबीजन से जुड़ी जानकारियां दीं. शाम को बिजनेस सेशन हुआ, जिसमें संस्था के कार्यों की समीक्षा की गयी.

Next Article

Exit mobile version