इपीएफओ धारकों 15 अक्तूबर तक सार्वभौमिक खाता संख्या
हैदराबाद. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने इस महीने के अंत तक दो करोड़ बैंक खाते से जुड़े आंकड़े प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है. संगठन ने सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) तैयार करने के लिए अंशधारकों के केवाइसी, पैन, आधार जैसे ब्योरे प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.इपीएफओ ने यूएएन 15 अक्तूबर तक […]
हैदराबाद. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने इस महीने के अंत तक दो करोड़ बैंक खाते से जुड़े आंकड़े प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है. संगठन ने सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) तैयार करने के लिए अंशधारकों के केवाइसी, पैन, आधार जैसे ब्योरे प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.इपीएफओ ने यूएएन 15 अक्तूबर तक परिचालन में आने का लक्ष्य रखा है. इपीएफओ के अंशधारकों की संख्या 4.17 करोड़ है. केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त कृष्ण कुमार जालान ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘अब तक एक करोड़ से अधिक आंकड़े प्राप्त किये गये हैं. हमारे पास 31 अगस्त तक न्यूनतम 2 करोड़ बैंक खातों से जुड़े आंकड़े होने चाहिए.’ इपीएफओ ने योगदान देनेवाले 4.17 करोड़ अंशधारकों के लिए 25 जुलाई को सार्वभौमिक भविष्य निधि खाता संख्या जारी किया. ये नियोक्ताओं को उपलब्ध करा दिये गये हैं, जिन्हें संख्या को कर्मचारियों के बैंक खाता, पैन तथा आधार जैसे केवाइसी ब्योरा से जोड़ना है. इपीएफओ ने इस कार्य को पूरा करने के लिए 15 सितंबर की समय सीमा तय की है.