जल्द ही इक्वाडोर का दूतावास छोड़ देंगे असंाज
लंदन. विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही लंदन स्थित इक्वाडोर का दूतावास छोड़ देंगे, जहां वह दो साल से शरण लिए हुए हैं. असांज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह जल्द ही इक्वाडोर का दूतावास छोड़ देंगे.अभी एक दिन पहले ही ऐसी खबरें आयी थीं कि […]
लंदन. विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही लंदन स्थित इक्वाडोर का दूतावास छोड़ देंगे, जहां वह दो साल से शरण लिए हुए हैं. असांज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह जल्द ही इक्वाडोर का दूतावास छोड़ देंगे.अभी एक दिन पहले ही ऐसी खबरें आयी थीं कि दक्षिण पश्चिमी लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए असांजे को दिल और फेफ ड़े की समस्या हो गयी है, जिससे उनके जीवन को खतरा है.द टेलीग्राफ के अनुसार, 43 वर्षीय असांज को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उन्हें डर है कि यदि उन्होंने दूतावास छोड़ा, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. असांज की वेबसाइट विकीलीक्स ने अमेरिका के गुप्त सैन्य और कूटनीतिक दस्तावेज प्रकाशित कर दिये थे और वह अगस्त 2012 में इक्वाडोर की ओर से राजनियक शरण मिलने के बाद से उसके दूतावास की इमारत में रह रहे हैं.