चट्टी नदी की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया
मैक्लुस्कीगंज. लपरा पंचायत के लपरा स्कूल मैदान में खेली जा रही पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता चट्टी नदी की टीम ने जीत ली. विकास भारती द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम चट्टी नदी व बड़काटोली लपरा के यादव इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें चट्टी नदी की टीम पेनाल्टी शूट आउट में 1-0 से […]
मैक्लुस्कीगंज. लपरा पंचायत के लपरा स्कूल मैदान में खेली जा रही पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता चट्टी नदी की टीम ने जीत ली. विकास भारती द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम चट्टी नदी व बड़काटोली लपरा के यादव इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें चट्टी नदी की टीम पेनाल्टी शूट आउट में 1-0 से विजयी रही. विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मंदीप यादव, मुखिया पुतुल देवी, ओमप्रकाश शर्मा, अनुराधा सिंह अनु, आनंद तुरी, रूपलाल महतो, छेदी महतो, भीम तुरी, राजेश तुरी, सुरेश यादव, सहदेव यादव, बुधेश्वर यादव व अरुण यादव सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था.