लेढि़या पुल का संपर्क पथ टूटा, आवागमन ठप
फोटो : 1 ध्वस्त संपर्क पथ.इटखोरी. एक सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मंदाइन गांव के लेढि़या नदी पर बने पुल का संपर्क पथ टूट गया है. जिससे इटखोरी, मयूरहंड तथा चौपारण प्रखंड के दर्जनों गांवों का संपर्क एक-दूसरे से कट गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही […]
फोटो : 1 ध्वस्त संपर्क पथ.इटखोरी. एक सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मंदाइन गांव के लेढि़या नदी पर बने पुल का संपर्क पथ टूट गया है. जिससे इटखोरी, मयूरहंड तथा चौपारण प्रखंड के दर्जनों गांवों का संपर्क एक-दूसरे से कट गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही बंद हो गयी है. सबसे अधिक परेशानी इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड के सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों को हो रही है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का विख्यात साप्ताहिक हाट महराजगंज बाजार जाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण अलखदेव सिंह और परमानंद सिंह ने कहा कि पुल का निर्माण 1995 में कराया गया था. बरसात के मौसम में पुल से सात फीट ऊपर पानी बहता है. दो साल पहले जिप सदस्य सुषमा देवी ने संपर्क पथ का मरम्मत कराया था. बरसात से संपर्क पथ टूट जाने से आवागमन ठप हो गया है. इन गांवों का संपर्क कटा : बेला, परोरिया, मंझौली, कुम्हारी, धनगावां, कोइंडा, नवादा, नावाडीह, करमा, मंदाइन, मलकडीहा, भेड़वा, जाखंड, नजीरगंज, बमडीहा, बड़गांव, चोरहा, नरचा सहित कई गांव है.