ओके.2… जंगीपुर में भी मनी जन्माष्टमी
नगरऊंटारी (गढ़वा). युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम निवासी रामनरेश प्रसाद सिन्हा के आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि, वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि व सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया. डॉ कृति सुंदर, धृति सुंदर, अनिता सिन्हा, शांति देवी, […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम निवासी रामनरेश प्रसाद सिन्हा के आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि, वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि व सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया. डॉ कृति सुंदर, धृति सुंदर, अनिता सिन्हा, शांति देवी, सुनीता सिन्हा ने श्री कृष्ण पर आधारित भजन प्रस्तुत किया. ऋत्विक विजय नंदन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भगवान का अवतार प्रत्येक युग में नर रूप में होता है. जब अधर्म की बाढ़ आती है, तो भगवान धर्म की नाव लेकर सभी जीवों की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं. सत्संग में शक्तिदास सिन्हा, रामनरेश प्रसाद सिन्हा, अशोक प्रसाद, अनिता सिन्हा, राजकुमार, अरुण बिहारी, रामअवतार, सुरज कुमार, नंदकिशोर बैठा, मीना देवी सहित अन्य उपस्थित थे.