सुब्रतो मुखर्जी फु टबॉल प्रतियोगिता 25 से
हजारीबाग. प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फु टबॉल प्रतियोगिता 25 अगस्त से हजारीबाग में शुरू होगा. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 27 अगस्त को होगा. इसमें प्रमंडल के हजारीबाग,चतरा, कोडरमा,गिरिडीह,धनबाद,बोकारो और रामगढ़ की टीमें भाग लेगी. प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में अंडर 14 बालक, द्वितीय वर्ग में अंडर-17 बालक एवं तृतीय वर्ग में अंडर-17 बालिका की […]
हजारीबाग. प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फु टबॉल प्रतियोगिता 25 अगस्त से हजारीबाग में शुरू होगा. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 27 अगस्त को होगा. इसमें प्रमंडल के हजारीबाग,चतरा, कोडरमा,गिरिडीह,धनबाद,बोकारो और रामगढ़ की टीमें भाग लेगी. प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में अंडर 14 बालक, द्वितीय वर्ग में अंडर-17 बालक एवं तृतीय वर्ग में अंडर-17 बालिका की टीम शामिल होगी. पहली बार प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम को शामिल किया गया है. सभी प्रतिभागी टीम 24 अगस्त को शाम पांच बजे तक हजारीबाग न्यू स्टेडियम संत कोलंबा कॉलेज के समीप पहुंच कर रिपोर्ट करेंगे. यह जानकारी मनोहर टोपनो और बालेश्वर गोप ने दी.