डीटीओ ने किया पिपरवार का दौरा
पिपरवार. सीसीएल डीटीओ टीके नाग ने सोमवार को पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे क्षेत्र के अशोक व पिपरवार परियोजना खदान गये. इसके बाद उन्होंने संगम विहार कॉलोनी में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें क्षेत्र के परियोजना पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष व ट्रांसपोर्टर भी मौजूद थे. बैठक में डीटीओ ने देश के […]
पिपरवार. सीसीएल डीटीओ टीके नाग ने सोमवार को पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे क्षेत्र के अशोक व पिपरवार परियोजना खदान गये. इसके बाद उन्होंने संगम विहार कॉलोनी में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें क्षेत्र के परियोजना पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष व ट्रांसपोर्टर भी मौजूद थे. बैठक में डीटीओ ने देश के थर्मल पावर प्लांटों में कोयले के अभाव पर चर्चा करते हुए खदानों में फेस निर्माण करने, ट्रांसपोर्टिंग सड़कों को दुरूस्त करने व डिस्पैच को बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. दौरे में उनके साथ जीएम ऑपरेशन को-ऑर्डिनेशन पीके गुईन व जीएम एक्सावेशन मलय कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.