ओके.3….. श्री कृष्ण के जयकारे से गूजा मंदिर परिसर
नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. बाबा वंशीधर मंदिर में बाबा वंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शाम होते ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. बाबा वंशीधर मंदिर में बाबा वंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शाम होते ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होने लगी थी. रात्रि के 10 बजे तक पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया था. भीड़ को नियंत्रित करने में मंदिर ट्रस्ट व पूजा समिति के लोग सक्रिय थे. मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल सक्रिय दिख रहे थे. सुबह से ही मंदिर परिसर से लगातार भक्ति गीतों का प्रसारण हो रहा था. रात्रि के ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. मंदिर के मुख्य पुजारी वृजकिशोर तिवारी के दिशा निर्देशन में भगवान कृष्ण के जन्म के पश्चात पूजा-अर्चना की गयी तथा पूरा मंदिर परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारे से गूंज उठा.