मोदी की सभा से भाजपा फूंकेगी चुनावी बिगुल

एक दिन पहले ही पहुंच जायेंगे 30 हजार कार्यकर्तावरीय संवाददाता, रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 अगस्त को होनेवाली जनसभा से भाजपा विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंकेगी. प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम होने के बावजूद भाजपा की ओर से प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान की जनसभा को सफल करने के लिए पूरी तैयारी की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

एक दिन पहले ही पहुंच जायेंगे 30 हजार कार्यकर्तावरीय संवाददाता, रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 अगस्त को होनेवाली जनसभा से भाजपा विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंकेगी. प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम होने के बावजूद भाजपा की ओर से प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान की जनसभा को सफल करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले भी इसी मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा हुई थी. कार्यक्रम में भाजपा को हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे. इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों और मोरचा के पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से निर्देश दिया गया है. सभा से एक दिन पहले विभिन्न जिलों से हजारों कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे. पार्टी की ओर से धुर्वा स्थित डीएवी स्कूल में 30 हजार कार्यकर्ताओं के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. सोमवार को इनकी बैठक डीएवी स्कूल परिसर में हुई. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, परमा सिंह,डॉ राजकुमार, जर्नादन सिंह, ब्रजनेश चंद्र विद्यार्थी समेत कई लोग शामिल थे.मोदी हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे मैदान, दो घंटे तक रहेंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को दिन के करीब 11 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. जिला प्रशासन की ओर से सभा स्थल के समीप स्थित नये हाइकोर्ट परिसर में हेलीपैड बनाया जा रहा है. श्री मोदी रांची में लगभग दो घंटे रहेंगे. विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version