मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति

20 को वित्त मंत्री और 21 को शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगेसंवाददातारांची : मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति अपनी मांगों के समर्थन में 19 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी. सोमवार को समिति के सदस्यों ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. समिति के महासचिव हामिद गाजी ने कहा कि राज्य में 186 मदरसा एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

20 को वित्त मंत्री और 21 को शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगेसंवाददातारांची : मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति अपनी मांगों के समर्थन में 19 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी. सोमवार को समिति के सदस्यों ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. समिति के महासचिव हामिद गाजी ने कहा कि राज्य में 186 मदरसा एवं 12 संस्कृत विद्यालय हैं. अल्पसंख्यक विद्यालय, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय एक समान है. तीनों तरह के विद्यालय अराजकीय वित्तसहित प्रस्वीकृत विद्यालयों की श्रेणी में हैं. इन विद्यालयों में वेतनमान (छठा वेतनमान) एवं सेवा शर्त नियमावली भी समान है. पर मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को पेंशन, ग्रेच्यूटी एवं भविष्यनिधि का लाभ नहीं मिल रहा है. समिति गत छह वर्षों से अपनी लंबित मांगों के समर्थन में आंदोलनरत है. मुख्यमंत्री ने इनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था पर अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया है. हामिद गाजी ने कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालयों को पेंशन, भविष्यनिधि व ग्रेच्युटी का लाभ देना और मदरसा व संस्कृत विद्यालयों को इससे वंचित रखना सरकार का दोहरा मानदंड है. उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को वित्तमंत्री एवं 21 अगस्त को शिक्षामंत्री का घेराव किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में मो शाहजहां, मो शहाबुद्दीन, मो खलील, मो नसीम, श्रीकांत पांडेय, राजहंस, मो इरशाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version