लायंस ग्रीन ने पौधरोपण किया

गढ़वा. लियो क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन ने रविवार को स्थानीय ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर परिसर में पौधरोपण किया गया. इसमें 20 इमारती व फलदार वृक्ष लगाये गये. कार्यक्रम में रिजन चेयरपर्सन शिवपूजन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. पौधरोपण में लायंस ग्रीन के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश, सचिव शिव केसरी, नीरज कुमार, रवींद्र जायसवाल, कृत्यानंद श्रीवास्तव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

गढ़वा. लियो क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन ने रविवार को स्थानीय ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर परिसर में पौधरोपण किया गया. इसमें 20 इमारती व फलदार वृक्ष लगाये गये. कार्यक्रम में रिजन चेयरपर्सन शिवपूजन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. पौधरोपण में लायंस ग्रीन के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश, सचिव शिव केसरी, नीरज कुमार, रवींद्र जायसवाल, कृत्यानंद श्रीवास्तव, अमित कश्यप, डॉ पतंजलि केसरी, संतोष गुप्ता, अमित केसरी, प्रकाश शंकर गुप्ता, आनंद कुमार, संतोष केसरी, कंचन साहू, अरविंद गुप्ता, विनय क श्यप, उमाकांत पांडेय, जयशंकर ब्रेजियर, अरुण मेहता, लायंस ऑसम के अध्यक्ष संतोष कश्यप आदि उपस्थित थे. सबों ने पौधा लगा कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version