उपेक्षित पड़े इलाके का हो रहा है विकास : सुधा
विधायक ने रखी पथ की आधारशिलाकैप्सन-शिलान्यास करती विधायकपड़वा(पलामू). विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि उपेक्षित पड़े इलाके का विकास किया जा रहा है. इस इलाके में आवागमन का बेहतर सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी, खासकर बरसात के दिनों में लोगों को मुख्यालय जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता […]
विधायक ने रखी पथ की आधारशिलाकैप्सन-शिलान्यास करती विधायकपड़वा(पलामू). विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि उपेक्षित पड़े इलाके का विकास किया जा रहा है. इस इलाके में आवागमन का बेहतर सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी, खासकर बरसात के दिनों में लोगों को मुख्यालय जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों के मांग पर उन्होंने पथ की स्वीकृति दिलायी. श्रीमती चौधरी सोमवार को लामी अस्पताल से छेछौरी पुल होते हुए बरवाडीह तक बनने वाले कालीकरण पथ का शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि आप अपने निगरानी में पथ का निर्माण करायें, यदि गड़बड़ी होती है, तो उन्हें तत्काल इसकी सूचना दें. इस मौके पर पंसस दिलीप राम, संवेदक संतोष शुक्ला, राजू सिंह,बबल सिंह,जीतेंद्र मेहता,नथुनी महतो,अश्विनी,पिंटू प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.