महिलाएं राज्य भी चला सकती हैं : सुदेश
अनिता मिंज ने झाविमो छोड़ आजसू का दामन थामा18 मनिका 1- अनिता मिंज का स्वागत करते सुदेश महतो.प्रतिनिधि, मनिकाजो महिलाएं घर चला सकती हैं, वह राज्य भी चला सकती हैं. जरूरत है उनके अंदर इच्छाशक्ति होने की. यह बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कही. वह मनिका उच्च विद्यालय के मैदान […]
अनिता मिंज ने झाविमो छोड़ आजसू का दामन थामा18 मनिका 1- अनिता मिंज का स्वागत करते सुदेश महतो.प्रतिनिधि, मनिकाजो महिलाएं घर चला सकती हैं, वह राज्य भी चला सकती हैं. जरूरत है उनके अंदर इच्छाशक्ति होने की. यह बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कही. वह मनिका उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में झाविमो महिला मोरचा की जिला प्रभारी अनिता मिंज ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का दामन थामा. श्री महतो ने कहा कि राज्य के उत्थान के लिए सबों को मिल कर काम करना होगा. आनेवाले समय में जनता को यह तय करना है कि राज्य को किस दिशा में ले जाना है. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्षों के कुशासन को दूर करने के लिए जनता आजसू पार्टी के हाथ को मजबूत करे. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि एक मंच पर आकर झारखंड को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लें. समारोह की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लालमोहन सिंह ने की. आजसू छोड़ सभी ने राज्य को लूटा : अनितासमारोह में अनिता मिंज ने कहा कि आजसू को छोड़ सभी पार्टियों ने राज्य को लूटने का कार्य किया. आजसू पार्टी के नेतृत्व में ही राज्य का विकास हो सकता है़ सुदेश महतो का झारखंड के विकास के प्रति लगाव देख कर ही उन्होंने आजसू का दामन थामा है. आजसू में शामिल होनेवालों में मो मुस्तकीम, आजाद अहमद, प्रदीप प्रसाद, रीता खलखो, अलीजान हुसैन, मुसाफिर अंसारी, इसमाइल अंसारी समेत कई लोग शामिल हैं. मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय सचिव विकेश शुक्ला, नंदलाल मिश्रा, इग्नेसिया मिंज, युगल किशोर भारती समेत कई लोग उपस्थित थे.मुनेश्वर के आजसू छोड़ने की जानकारी नहीं : सुदेश महतो ने मुनेश्वर उरांव के पार्टी छोड़ने की बात को गलत बताया. कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. यह भी कहा कि रास्ते में वह आगे मिलनेवाला है़