मारपीट मामले का समझौते से निबटारा
बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबर ग्राम के हाथडीह टोले में एक सप्ताह पूर्व जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में समझौता कर लिया गया है. समझौते के बाद लीलाधर यादव ने सकेंद्र यादव के खिलाफ दिये गये आवेदन को वापस लेने तथा मुकदमा दर्ज नहीं करने का आग्रह बालूमाथ थाना से किया है.
बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबर ग्राम के हाथडीह टोले में एक सप्ताह पूर्व जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में समझौता कर लिया गया है. समझौते के बाद लीलाधर यादव ने सकेंद्र यादव के खिलाफ दिये गये आवेदन को वापस लेने तथा मुकदमा दर्ज नहीं करने का आग्रह बालूमाथ थाना से किया है.