ब्लड बैंक में एकत्र हुआ 723 यूनिट खून
सोमवार को ब्लड बैंक में इस वर्ष का सर्वाधिक खून संग्रहसंवाददाता, रांचीरिम्स के ब्लड बैंक में लोगों की जागरूकता से रक्त का स्टाक बढ़ रहा है. कैंप का आयोजन और रक्तदाताओं के आगे आने से ब्लड बैंक ने सोमवार को इस वर्ष का सर्वाधिक 723 यूनिट रक्त संग्रह किया है. इससे पूर्व 23 जनवरी को […]
सोमवार को ब्लड बैंक में इस वर्ष का सर्वाधिक खून संग्रहसंवाददाता, रांचीरिम्स के ब्लड बैंक में लोगों की जागरूकता से रक्त का स्टाक बढ़ रहा है. कैंप का आयोजन और रक्तदाताओं के आगे आने से ब्लड बैंक ने सोमवार को इस वर्ष का सर्वाधिक 723 यूनिट रक्त संग्रह किया है. इससे पूर्व 23 जनवरी को ब्लड बैंक में सर्वाधिक 650 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था. सोमवार को पॉजिटिव ब्लड यूनिट की संख्या 691 एवं 32 यूनिट निगेटिव रक्त संग्रह किया गया. आठ कैंप से बढ़ा स्टॉकरिम्स के ब्लड बैंक में स्टॉक बढ़ाने के लिए राजधानी के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगा कर रक्त संग्रह किया गया. इसमें रक्त शिविर आयोजित करनेवाले स्वयंसेवी संस्था एवं अन्य संगठनों का सहयोग मिला.इतना है ब्लड का स्टॉकए पॉजिटिव97 यूनिटबी पॉजिटिव269 यूनिटएबी पॉजिटिव60 यूनिटओ पॉजिटिव272 यूनिटए निगेटिवसात यूनिटबी निगेटिव13 यूनिटएबी निगेटिवदो यूनिटओ निगेटिव10 यूनिटकोट:::सोमवार को ब्लड यूनिट का संग्रह इस वर्ष का सर्वाधिक रहा है. सोमवार को स्टॉक 723 यूनिट रहा. इसके लिए ब्लड बैंक की टीम एवं शिविर आयोजित करनेवाले संगठनों का सहयोग रहा.डॉ सुषमा, ब्लड बैंक इंचार्ज