गाजा में मृतकों की संख्या 2000 से ऊपर

गाजा सिटी. इस्राइलियों के साथ एक माह से अधिक समय से चल रहे युद्ध में घायलों के दम तोड़ जाने पर युद्ध प्रभावित गाजा पट्टी में मरनेवालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 2000 से प्पर पहुंच गयी. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, कुल 2,016 लोग मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

गाजा सिटी. इस्राइलियों के साथ एक माह से अधिक समय से चल रहे युद्ध में घायलों के दम तोड़ जाने पर युद्ध प्रभावित गाजा पट्टी में मरनेवालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 2000 से प्पर पहुंच गयी. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, कुल 2,016 लोग मारे गये और अन्य 10,196 लोग घायल हो गये. मारे गये लोगों में 541 बच्चे, 250 महिलाएं और 95 बुर्जुग लोग शामिल थे. मृतकों की संख्या पहले 1,980 थी और गाजा, काहिरा और यरुशलम के अस्पतालों में कई घायलों के दम तोड़ देने से यह संख्या बढ़ गयी. इन लोगों को यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बयान में कहा गया कि चिकित्साकर्मियों ने गाजा सिटी के पूर्व में शेजाइया जिले में मलबे के नीचे से एक अन्य शव बरामद किया है. इस शव को उस मलबे में तीन सप्ताह से ज्यादा समय हो चुका था. इससे अलग, इस्राइली सेना ने ‘गलत निशाने पर लगनेवाली गोलीबारी’ में 64 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. उनकी मौतों की स्थितियों के बारे में कोई तत्कालिक जानकारी नहीं दी गयी.

Next Article

Exit mobile version