सीआइएसएफ जवान ने प्रताडि़त करने की शिकायत की
पिपरवार. सीआइएसएफ कैंप बचरा में पदस्थापित हेड कांस्टेबल आरसी उपाध्याय ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर उच्च अधिकारियों द्वारा प्रताडि़त किये जाने की शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीसीसीएल के धनबाद स्थित बरोरा सीआइएसएफ कैंप में उन्हें गाली दी गयी, फिर उन्हें निलंबित कर पिपरवार स्थानांतरित कर दिया गया. यहां भी उच्च […]
पिपरवार. सीआइएसएफ कैंप बचरा में पदस्थापित हेड कांस्टेबल आरसी उपाध्याय ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर उच्च अधिकारियों द्वारा प्रताडि़त किये जाने की शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीसीसीएल के धनबाद स्थित बरोरा सीआइएसएफ कैंप में उन्हें गाली दी गयी, फिर उन्हें निलंबित कर पिपरवार स्थानांतरित कर दिया गया. यहां भी उच्च अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है. निलंबन कर वेतन काटा जा रहा है, जिससे उन्हें परिवार के भरण पोषण में परेशानी हो रही है. कांस्टेबल ने गृहमंत्री व प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में जांच कर न्याय की मांग की है. इस संबंध में असिस्टेंट कमांडेंट बीके सिंह ने बताया कि अभी जांच हो रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.