दो रुपये कम किराया लेगें ऑटो चालक

विद्यार्थियों व मजदूरों को राहतसंवाददता, रांचीझारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक में कक्षा एक से दसवीं तक के विद्यार्थियों व गांव देहात से आनेवाले मजदूरों से निर्धारित किराया से दो रुपये कम लेने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा तीन अन्य प्रस्ताव भी पारित किये गये. इन प्रस्तावों में 25 अगस्त को चालकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 10:00 PM

विद्यार्थियों व मजदूरों को राहतसंवाददता, रांचीझारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक में कक्षा एक से दसवीं तक के विद्यार्थियों व गांव देहात से आनेवाले मजदूरों से निर्धारित किराया से दो रुपये कम लेने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा तीन अन्य प्रस्ताव भी पारित किये गये. इन प्रस्तावों में 25 अगस्त को चालकों की समस्या को लेकर मुख्य सचिव से वार्ता, चार मुख्य चौराहों पर ऑटो स्टैंड की व्यवस्था शीघ्र के लिए एसएसपी से वार्ता तथा सात सितंबर को जयपाल सिंह स्टेडियम में ऑटो चालकों व मालिकों की बैठक शामिल हैं. बैठक ड्यूक मेंसन, लाइन टैंक रोड स्थित कार्यालय में कमला कांत झा की अध्यक्षता में हुई जिसमें दिनेश सोनी, अनंत कुमार, अभिमन्यु कुमार, राम कुमार, गुड्डू श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार सोनी, महेश, ओमप्रकाश, विनोद सिन्हा, बसंत सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version