यूरोप में जन्माष्टमी, शामिल हुए 70 हजार लोग
लंदन. भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए पूरे ब्रिटेन से करीब 70 हजार लोग यूरोप के सबसे बड़े और सबसे भव्य जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने के लिए वैटफोर्ड स्थित भक्तिवेदांत मनोर हरे कृष्ण मंदिर पहंुचे. भक्तिवेदांत मनोर मंदिर एक भव्य समारोह स्थल के तौर पर तब्दील हो गये थे जहां संगीत, नृत्य, मंच […]
लंदन. भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए पूरे ब्रिटेन से करीब 70 हजार लोग यूरोप के सबसे बड़े और सबसे भव्य जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने के लिए वैटफोर्ड स्थित भक्तिवेदांत मनोर हरे कृष्ण मंदिर पहंुचे. भक्तिवेदांत मनोर मंदिर एक भव्य समारोह स्थल के तौर पर तब्दील हो गये थे जहां संगीत, नृत्य, मंच कार्यक्रम, पुस्तक स्टाल, ताजा जैविक उत्पाद, आभूषण, वाद्य यंत्र और सीडी की बिक्री हो रही थी. मध्य लंदन से पश्चिमोत्तर स्थित वैटफोर्ड में आयोजित समारोह की प्रमुख विशेषताओं में भारत के मनोरम वृदावन की झांकी थी जहां भगवान कृष्ण बचपन में खेला करते थे. भगवान कृष्ण का जन्म बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानी है. इस समारोह के लिए स्थान निर्माण के लिए करीब डेढ़ हजार स्वयंसेवकों ने अपना समय दिया, जिनकी आयु 16 से 94 वर्ष थी.