बेड़ो.
प्रखंड परिसर में विधिक सेवा प्राधिकार अंतर्गत डालसा के तत्वावधान में मेगा लीगल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 142 लाभुकों के बीच 79 लाख 35 हजार की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इसमें अबुवा आवास के 12, विधवा पेंशन, विकलांग और वृद्धा पेंशन के 20, केसीसी अंतर्गत 10, सावित्री फूले बाई योजना के पांच, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के दो, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पांच, एनएचएआइ के पांच, धोती साड़ी योजना के 50, मनरेगा के आठ नये जॉब कार्ड, बागवानी के 10, गाय शेड के पांच, सूकर शेड के चार, टीसीबी के दो और मुर्गी शेड के तीन लोगों के बीच 79 लाख 35 हजार की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. डालसा की श्रुति सोरेन ने कहा की विधिक सेवा के लिए हमारी ओर से प्रत्येक प्रखंड ही नहीं, बल्कि प्रत्येक पंचायत में पीएलवी का गठन किया गया है. सीओ प्रताप मिंज ने कहा की यह ग्रामीणों के लिए सौभाग्य की बात है कि डालसा के माध्यम से पंचायत स्तर पर भी विधिक सेवा ग्रामीणों को प्रदान की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है