निरामिश भोजनालय व चाय दुकान में रेलवे ने ताला जड़ा
फोटो : निरामिस भोजनालय को सिल करते अधिकारी. फोटो : 03 भोजनालय के बाहर खड़े मजदूर मुरी. मुरी दो व तीन प्लेटफॉर्म पर स्थित ठेकेदार सीएन डे द्वारा संचालित निरामिश भोजनालय एवं चाय दुकान को सरकारी आदेश के बाद सील कर दिया गया. मंगलवार को एसएमआर एके सिंह, निर्माण निरीक्षक विभाग के जूनियर अभियंता पी […]
फोटो : निरामिस भोजनालय को सिल करते अधिकारी. फोटो : 03 भोजनालय के बाहर खड़े मजदूर मुरी. मुरी दो व तीन प्लेटफॉर्म पर स्थित ठेकेदार सीएन डे द्वारा संचालित निरामिश भोजनालय एवं चाय दुकान को सरकारी आदेश के बाद सील कर दिया गया. मंगलवार को एसएमआर एके सिंह, निर्माण निरीक्षक विभाग के जूनियर अभियंता पी बाड़ा, बिजली विभाग के अधिकारी व आरपीएफ के जवान की मौजूदगी में भोजनालय एवं चाय दुकान में ताला लगाया गया. होटल मालिक के अनुसार, इस भोजनालय व चाय दुकान की शुरुआत वर्ष 1933 में की गयी थी. उस समय बीएफआर छोटानागपुर रेल हुआ करता था. भोजनालय बंद करने के संबंध में मंडल के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार को जितनी अवधि के लिए भोजनालय व दुकान चलाने का समय दिया गया था, वह पूरा (निविदा समाप्त) हो गया था.