मोदी ने मांगा आइडिया, आप देंगे!
नयी दिल्ली. सरकार ने योजना आयोग को खत्म करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिये हैं और इस दिशा में अगला कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोग की जगह एक नया संस्थान बनाने पर लोगों से आइडिया मांगा है. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, आप लोगों को […]
नयी दिल्ली. सरकार ने योजना आयोग को खत्म करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिये हैं और इस दिशा में अगला कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोग की जगह एक नया संस्थान बनाने पर लोगों से आइडिया मांगा है. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, आप लोगों को अपने आइडिया शेयर करने को आमंत्रित कर रहा हूं, ताकि योजना आयोग की जगह लेने वाली संस्था के ढांचा तय किया जा सके.इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि नये संस्थान के बारे में लोगों के सुझावों के लिए बेवसाइट मायगव.इन पर एक ओपन फोरम बनाया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से जारी प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा है, हमारी कल्पना है कि प्रस्तावित संस्थान ऐसा बने जो 21वीं सदी के भारत की उम्मीदें पूरी करे और राज्यों की भागीदारी मजबूत करे … अपनी राय भेजें. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने लोगों से इस संबंध में राय भेजने के लिए कहा है कि योजना आयोग की जगह नया संस्थान कैसा हो?